गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बीए एलएलबी प्रोग्राम में संविधान दिवस के अवसर पर भाषण एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवंबर अपराह्न 1:00 बजे से किया जा रहा है। बीए एलएलबी प्रोग्राम के समन्वयक प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि कुलपति प्रो. राजेश सिंह जी के दिशानिर्देश के अनुरूप बीए एलएलबी पंचवर्षीय प्रोग्राम में लगातार को-करिकुलर एक्टिविटीज़ को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी के अन्तर्गत आगामी संविधान दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर पहले से ही कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 नवंबर को दो प्रतियोगिताएं हो रही हैं। प्रो. अजय शुक्ला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय भारत लोकतंत्र की जननी है तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय संवैधानिक नैतिकता एवं सामाजिक नैतिकता है।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में 25 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग के लिए अपना नाम दर्ज किया है, जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में 29 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग के लिए अपना नाम दिया है।
भाषण प्रतियोगिता के प्रभारी- डॉ.पवन कुमार, डॉ.सर्वेश चंद शुक्ला, श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, मंतशा अजीज हैं।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. शिवपूजन सिंह, डॉ.राजेश मणि त्रिपाठी, श्री संदीप सिंह हैं।
प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 23 नवंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ के डे इंचार्ज श्री आशीष नाथ तिवारी हैं। उस दिन सभी विद्यार्थी उपस्थित होकर प्रतिभागियों के विचारों को सुनेंगे