गोरखपुर विश्वविद्यालयः राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग में ‘‘झंडा दिवस एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत‘‘ विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के तत्वाधान ‘‘झंडा दिवस एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 25 नवम्बर, 2022 को 11ः00 बजे आयोजन किया गया। डॉ0 जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने कहा कि आज के युवा हमारे देश के कर्णधार है उन्हें स्वच्छ रहना ही चाहिए। युवाओं को शारीरिक कार्य न करना, आलसपन आना, योगा व्यायाम न करने तथा बाहरी भोजन करने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहें। जिसमें युवाओं के साथ-साथ सभी आयु वर्गों के लोगो को खाने की आदते बदलनी और शारीरिक कार्य के लिए उत्साहित किया। ताकि वे स्वस्थ रह सके और अपने देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सके। इसीक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रवीन सिंह ने स्वयंसेवको एवं स्वयंसेविकाओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक स्वस्थ रहने पर बल दिया और उन्होने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपने स्वस्थ के प्रति सर्तक रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम अधिकारी, कु0 डॉ0 सुनीता, कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमांक का विकास होता है। स्वस्थ रहने से ही अनेक सफलताएं ऊँचाईयों पर चढ़ता है। स्वास्थ्य रहना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है। स्वयंसेवकों ने नारा दिया कि खुद को मजबूत बनाओं, योग और व्यायाम आपनाओं। सेविकाओं ने स्वच्छता सम्बन्धी नारे दिये एवं कुछ विशेष स्लोगन भी प्रस्तुत किये गये। जिसमें सिमिरन मौर्या ने ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ का स्लोगन चित्रण किया। स्वयंसेवक मनमोहन ने अपने स्लोगन में कहा कि ‘आज हमने ये ठाना है देश को स्वच्छ बनाना है’ स्वयंसेविका वैण्णवी यादव ने अपने स्लोगन में कहा कि ‘स्वच्छ रहो मस्त रहो’ का नारा दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 जितेन्द्र कुमार झंडा दिवस पर सभी स्वयंसेवक एक दूसरे झंडा स्टीकर लगाये तथ रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम समन्वयक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारीगण एवं भारी संख्या स्वयंसेवक अनामिका राव, प्रेमशंकर गौतम, शाहिल, बन्दना, रीतिका दीपक, संजना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *