गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने शनिवार को कंप्यूटर सेंटर, कम्प्यूटर साइंस विभाग और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंस में निर्माणधीन उच्चस्तरीय लैब, वर्चुअल क्लास रूम, आईसीटी लैब, कांफ्रेंस रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने डाटा सेंटर विकसित करने, 200 कंप्यूटर की लैब निर्मित करने, साफ सफाई एवं रंग रोगन का निर्देश दिया।
सर्वप्रथम अपराह्न तीन बजे कुलपति कंप्यूटर सेंटर तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग पहुंचे, वहां उन्होंने डाटा सेंटर विकसित करने, सर्वर रूम, 200 कंप्यूटर की लैब निर्मित करने का निर्देश दिया ताकि परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। साथ ही उन्होंने कंप्यूटर साइंस विभाग को इंजीनियरिंग संकाय भवन में स्थानांतरित करने और कम्प्यूटर सेंटर को आईसीटी सेल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिया।
तत्पश्चात कुलपति दीक्षा भवन स्थित एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पहुंचे और द्वितीय तल पर निर्माणाधीन प्लांट बॉयोटेक, बेसिक जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पैथोलॉजी, सेंटर ऑफ बॉयोइंफामेर्टिक्स लैब का एक-एक कर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने तृतीय तल पर प्लांट एग्रोनॉमी, हार्टिकल्चर, सॉयल केमिस्ट्री और होटल मैनेजमेंट के फूड एंड बीवरेज लैब का अवलोकन किया। साथ ही कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कुलपति हीरापुरी कॉलोनी स्थित कृषि संकाय के फार्म पर भी पहुंचे और चारो ओर बाउंड्री वॉल बनवाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद, निदेशक कृषि संस्थान डॉ. जी. पी. राव, निदेशक स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम प्रो. विनय कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह, मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद, कोऑर्डिनेटर होटल मैनेजमेंट डॉ. रूचिका सिंह समेत अनेक अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।