गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्राइवेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 26 नवंबर से भरे जा रहे हैं। यह फार्म वार्षिक परीक्षा के लिए भरे जा रहे हैं। पूर्व की तरह इस वर्ष भी प्राइवेट पढ़ाई विद्यार्थी कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्राइवेट परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। स्नातक परास्नातक के सभी विषयों के लिए प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से मिल जाएगी।