गोरखपुर। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नो व्हीकल डे मनाया गया। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने महीने के अंतिम कार्य दिवस पर नो व्हीकल डे मनाने का निर्णय लिया है, जिससे समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने में विश्विद्यालय अग्रणी भूमिका निभाये।
साईकल रैली में विश्वविद्यालय के नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. विनय सिंह, प्रो. अजय सिंह, एनसीसी के डॉ. अनुपम सिंह, एनएसएस के डॉ. जितेन्द्र कुमार तथा भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने सहभागिता की।
आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने का संदेश पूरे समाज को देना था।