गोरखपुर विश्वविद्यालयः विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान एवं रैली का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

कुलपति ने विद्यार्थियों से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का किया आह्वान

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो राजेश सिंह ने की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो सिंह ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हस्ताक्षर करके की। कुलपति ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हर वर्ष 01 दिसम्बर, को मनाया जाता है। विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कुलपति ने एड्स से बचाव के उपयों को बताया तथा स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को एड्स के प्रति जागरूक रहने को कहा। कुलपति ने विद्यार्थियों से समाज मे एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान भी किया।


कुलपति द्वारा विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली विश्वविद्यालय मुख्य द्वारा से होते हुए, डी0एम0 आवास चौराहा, पुराना आर0टी0ओ0, विश्वविविद्यालय स्वास्थ केन्द्र, होते हुए वापस विवि मुख्य द्वारा पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर कुलपति ने साहसिक कार्यक्रम शिविर तथा प्री0आर0डी0 कैम्प में प्रशिक्षित होकर आये स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया।


कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जितेंद्र कुमार ने कुलपति प्रो राजेश सिंह, श्री विशेश्वर प्रसाद, कुलसचिव, प्रो0 गोपाल प्रसाद, नियंता, प्रो0 अजय सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं समस्त शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण व राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त अधिकारीगण तथा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 जितेन्द्र कुमार ने कहा कि एड्स लाइलाज बीमारी है इससे भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए यह चुनौनी बनी हुई है क्योंकि अब तक इसकी दवा नहीं बन पायी है, इसका बचाव मात्र उपाय है क्योंकि जीवन अन्मोल है इस गम्भीर बीमारी से बचने के लिए स्वयं जागरूक के साथ दूसरों को भी सुरक्षा के लिए लोगों को स्वयकों द्वारा जागरूक करना चाहिए।
कार्यक्रम प्रो0 केशव सिंह, डॉ0 अमित उपाध्याय, डॉ0 मनीष प्रताप सिंह, प्रीति, शकुन्तला देवी भगवानदास महिला महाविद्यालय, चौरीचौरा, गोरखपुर उपस्थिति रही। प्री0आर0डी0 कैम्प एवं साहसिक शिविर कार्यक्रम से आये स्वयंसेवक संजना गुप्ता, पूजा यादव, दिव्या मालवीय, विशाल गुप्ता, सागर चौधरी, ललिता मौर्या, अंकुर कुमार मिश्रा, अमन उपाध्याय, सुमित कशौधन, आनंद चौरसिया, राधेश्याम प्रजापति, शालू यादव, अंकिता, श्रुति सिंह, प्रियंका विश्वकर्मा आदि ने प्रतिभाग किया। अन्त में कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार सभी अतिथियों का धन्यावाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *