गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक संस्थान में दिनांक 03-12-2022 को कृषि शिक्षा दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश, भारतवर्ष एवं विश्व के प्रमुख कृषि मुद्दों पर चर्चा की गई और कृषि क्षेत्र में बेहतर विकास एवं किसान की आय बढ़ाने हेतु उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें कृषि विभाग के निदेशक डॉ. जी.पी. राव, सलाहकार डॉ. एस.के. सिंह एवं संस्थान के समस्त शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. आलीमुल इस्लाम एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरोज चौहान व नूपुर सिंह ने किया।