गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने आज प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में नवनियुक्त शिक्षकों से संवाद किया।
कुलपति ने कहा की आपको एक बेहतर वातावरण दिया जाएगा जिससे आप अपनी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकें। शिक्षकों कहा कि वो अपने लेक्चर का एक लेक्चर लाइब्रेरी बनाये और वेबसाइट पर अपलोड करे। इसके साथ ही विश्विद्यालय में चल रही नैक की तैयारियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले। सभी शिक्षकों जिसमें गेस्ट फैकेल्टी भी शामिल है को परीक्षा तथा मूल्यांकन आदि कार्यो में शामिल करने के लिए भी कहा गया। कुलपति ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की बेहतर भविष्य की कामना की।
कुलपति प्रो राजेश सिंह ने आज पांच महत्वपूर्ण बैठक की तथा विश्विद्यालय में शैक्षणिक कार्यो तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा की।
क्रीड़ा परिषद के कामकाज पर जताई नाराजगी
बैठक में कुलपति ने इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता नहीं करवाये जाने तथा समय से ट्रायल नही किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के किये बेहतर खिलाड़ियों की आकर्षित नही कर पाने तथा स्पोर्ट्स साइंस पाठ्यक्रम के सुचारू संचालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही कुलपति ने क्रीड़ा परिषद के पुनर्गठन की बात भी कही।
एलुमनाई एसोसिएशन की पुरातन छात्रों के डेटा को अपडेट करने का निर्देश
कुलपति ने विवि के एलुमनाई एसोसिएशन की आगामी अंतर्राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन की तैयारियों को तेज करने को कहा। इसके साथ ही और पुरातन छात्रों को जोड़ने का आदेश भी दिया।