गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता (RET-2022) प्रवेश परीक्षा दिनांक 10.12.2022 को पूर्वाहन 10:00 बजे से 11.30 बजे तक निम्नलिखित परीक्षा केन्द्रों 01. मजीठिया भवन, 02. कला संकाय (मूल), 03. कला संकाय (प्रथम तल), 04. कला संकाय (द्वितीय), 05. दीक्षा भवन (भूतल) तथा 06. रक्षा अध्ययन विभाग पर सम्पन्न करायी जायेगी।
25 विषयों हेतु RET -2022 की प्रवेश परीक्षा हेतु कुल 2634 अर्थवेदन किया था जिसके 18 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा हेतु अनर्ह पाये गये 2616 का प्रवेश-पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in/ पर अपलोड किया गया है।