गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति का ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने संकाय/विभाग में दिनांक 10 नवंबर 2022 तक जमा कर चुके हैं, वे छात्र अपने लॉगिन पासवर्ड से आवेदित छात्रवृत्ति फार्म का यथास्थिति चेक कर ले, कि उनके आवेदन पत्र को संस्था द्वारा अग्रसारित किया गया अथवा नहीं।
अग्रसारित ना होने की स्थिति में वे छात्र/छात्राओं दिनांक 14 दिसंबर तक अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में संपर्क कर अग्रसारित करा लें। अन्यथा वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। यह जानकारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने दी।