गोरखपुर। समस्त सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित छात्र/महाविद्यालयों के प्रतिनिधि परीक्षा (गोपनीय), परीक्षा (सामान्य) कार्यालय से ही सम्पर्क करें।
छात्र / महाविद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा अपना आवेदन परीक्षा (सामान्य) अनुभाग में बने काउण्टर पर ही जमा करें। सभी को सूचित किया जाता है कि कोई भी छात्र / महाविद्यालय के प्रतिनिधि आईटीसी सेल या एजेन्सी में सीधे सम्पर्क न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा विभाग एवं एजेन्सी द्वारा आवेदन पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में कर दिया जाय। यदि एक सप्ताह में आवेदन पत्रों का निस्तारण नियमानुसार नहीं होता है, तो छात्र / महाविद्यालय के प्रतिनिधि परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव से मिलकर अपनी शिकायत कर सकता है। यदि इसके उपरान्त भी आवेदन पत्रों का निस्तारण नहीं होता है तो कुलपति जी के ई-मेल अथवा कार्यालय से मिलने का समय लेकर माननीय कुलपति जी से अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।