गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक घोषित शीतावकाश नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत स्थगित कर दिया गया है। दिनांक 26-12-2022 से दिनांक 31-12-2022 तक घोषित अवकाश के स्थान पर अब दिनांक 09-01-2023 से 14-01-2023 तक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अवकाश रहेगा। दिनांक 15 जनवरी को रविवार होने के कारण विश्वविद्यालय दिनांक 16 जनवरी को खुलेगा। उक्त अवधि में विद्यालय की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित रहेंगी। यह जानकारी कुलसचिव ने दी।