गोरखपुर। दीनदयल उपाध्याय गोरखपुर विश्वाविद्यालय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के छात्रों की मांग पर माननीय कुलपति जी द्वारा उक्त घटनाक्रम की जांच के लिए एक जांच समिति के गठन का आदेश दिया गया है। उक्त प्रकरण की अतिशीघ्र जांच कर अपनी रिपोर्ट माननीय कुलपति जी को प्रस्तुत करेगी।
समिति के सदस्य निम्नवत है।
1 अवकाश प्राप्त जिला जज। अध्यक्ष,
2 अवकाश प्राप्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी। सदस्य,
3 नियंता (दी0 द० उ० गो० वी० वी०)। सदस्य सचिव,