गोरखपुर विश्वविद्यालयः सहायक आचार्य के विभिन्न शैक्षणिक पदों पर चयन हेतु परीक्षा सकुशल सम्पन्न, आपत्ति दर्ज कराने हेतु तीन दिन का समय

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दिनांक 18.12.2022 को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के दीक्षा भवन में सहायक आचार्य के विभिन्न शैक्षणिक पदों पर चयन हेतु तीन पालियों में विभिन्न विषयों में – मनोविज्ञान, हिन्दी एवं पत्रकारिता, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, संस्कृत, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, प्रौढ़ सतत् एवं प्रसार शिक्षा, महायोगी गुरू श्री गोरक्षनाथ शोधपीठ एवं सहायक ग्रन्थालयी के पद पर वस्तुनिष्ठ परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई,

जिसमें सुबह की पाली 10:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 885 अभ्यर्थियों में से कुल 516 अभ्यर्थी उपस्थित हुए एवं 369 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, अपराह्न 01:00 से 02:00 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल 442 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 246 अभ्यर्थी उपस्थित हुए एवं 196 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. अपराहन 02:00 बजे से 03:30 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 48 अभ्यर्थियों में से कुल 32 अभ्यर्थी उपस्थित हुए एवं कुल 16 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दिनांक 18.12.2022 को अपराहन में ही विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर परीक्षाफल एवं उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों को उक्त के सम्बन्ध में [email protected] मेल पर आपत्ति दर्ज कराने हेतु तीन दिन का समय दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *