गोरखपुर। दिनांक 19/12/12 को प्रभारी आईटीसी सेल ने अवगत कराया है की 6-7 छात्रों ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर परिसर में स्थित कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत स्थपित आई टी सी सेल में जबरजस्ती घुसकर वहाँ का ताला तोड़ा एवं वहां अव्यवस्था उत्पन्न किया। वहां कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जो घोर अनुशासनहीनता तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाली अपराधिक घटना है। इन लोगो की पहचान वहां सी सी टी वी कैमरा में रिकार्ड हो कर सुरक्षित हो चुकी है। इनमें से एक छात्र जिनकी पहचान रक्षा एवं स्त्रात्जिक अध्ययन विभाग के प्रभात रंजन s/o सतीश चंद के रूप में कर ली गई है। इन्हें तत्काल प्रभाव से नीलंबित किया जा रहा है। तथा शेष अन्य लोगों के विरूद्ध अनुशासनहीनता में कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा कर अब विधिसम्मत कार्यवाही होगी।