गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्रावासों में हो रहे मरम्मत कार्यों की समीक्षा की।
कुलपति ने कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताया तथा संबंधित अधिकारियों को मरम्मत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कुलपति कहा कि वह दो-तीन दिन के अंदर छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे स्वयं जाकर निरीक्षण करेंगे। बैठक में सुपरिटेंडेंट ऑफ वर्क प्रोफेसर राम आसरे सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय सिंह, नियंता प्रोफेसर गोपाल प्रसाद सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।