गोरखपुर विश्वविद्यालयः विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन मे मचाई अफरा-तफरी, उनको कारण बताओ नोटिस जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दिनांक 24/12/2022 को अपराह्न 01:00 बजे अचानक सत्यम गोस्वामी (एलएलबी), गौरव वर्मा (हिन्दी विभाग), अंकित पाण्डे (एमए राजनीति विज्ञान), डीएवी पीजी कालेज गोरखपुर, शतीस प्रजापति, डीवीएन पीजी कालेज, गोरखपुर, सहित एक दर्जन छात्रो ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के दक्षिणी गेट (मोहन सिंह भवन) से सुरक्षा कर्मियों के मना करने के बावजूद ट्रेसपासिंग की। इन विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन मे अफरा-तफरी मचाई तथा अमर्यादित आचरण किया जिससे तीन-चार घंटे सरकारी/विश्वविद्यालय का कार्य बाधित हुआ, जो पुरी तरीके से अनुशासनहीनता एवं विधि विरूद्ध कृत्य है।

इन विद्यार्थियों के अवैधानिक कृत्य को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है तथा इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सबंधित महाविद्यालय को इनके विरूद्ध अनुशासनहीनता में कार्यवाही करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखकर सूचित किया है, कि यदि इनके व्यवहार मे सुधार नहीं आता है तो इनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए यदि जरूरत पड़ी तो इनके विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराकर विधिसम्मत कार्यवाही होगी। यह जानकारी नियंता ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *