गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए डाउट क्लियरिंग की विशेष कक्षाएं आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष प्रो.अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि माननीय कुलपति प्रो. राजेश सिंह के आदेश के क्रम में प्रिपरेशन लीव घोषित किया गया है, इन विशेष कक्षाओं का आयोजन विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी देने एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों को दोहराने के साथ ही उनके पाठ्यक्रम से संबंधित शंकाओं का समाधान करने के लिए किया गया। विभाग में गत वर्ष भी डाउट क्लीयरिंग क्लासेस का सफल आयोजन किया गया था, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा था।
डाउट क्लियरिंग सेशन की विशेष कक्षाएं प्रो. आलोक कुमार, प्रो. अवनीश राय, प्रो.शिखा सिंह एवं डॉ. बृजेश कुमार द्वारा ली गई तथा अंतिम सत्र में एच.ओ.डी. प्रो. अजय कुमार शुक्ला के साथ विद्यार्थियों का इंटरेक्शन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों के विषयगत समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उन्हें बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित भी किया गया। डाउट क्लीयरिंग कक्षाओं के बाद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी.