गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों की डाउट क्लियरिंग क्लास का विभाग के अध्यापकों के द्वारा आयोजन किया गया।
विद्यार्थियो के संदेह को दूर करने के लिए विशेष क्लास का आयोजन किया गया, छात्र छात्राओं को सीबीसीएस परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया और अतिथि प्रवक्ता ने विषय पर विशेष चर्चा आयोजित की गई ताकि छात्र छात्राओं के मन में किसी भी तरह की कोई शंका नहीं रहें।
विभागाध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस तरह से छात्र छात्राओं को विषयवस्तु की जानकारी दी गई तथा उनके मनोबल को भी बढ़ाया गया, ताकि इम्तहान के दौरान वो अपनी तरफ से बेस्ट परफॉर्मेंस डिलीवर कर सकें, निरन्तर।
विशेष क्लास सुश्री सिमरन उपाध्याय, राज कुमार, शुभम कुमार चौहान, आकृति सिंह और कृतिका श्रीवास्तव ने ली है।
विषय से संबंधित सवालों के सन्दर्भ में उनको सीबीसीएस पैटर्न के तहत उचित उत्तर देने का तरीका भी सिखाया गया और साथ ही साथ उनको प्रेरित भी किया गया। समन्वयक डॉ स्वर्णिमा सिंह ने उनके प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।