गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में शिष्टाचार मुलाकात की। कुलपति ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा विश्विद्यालय में हो रहे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शैक्षणिक नवाचारों के बारे में जानकारी दी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को स्थानीय मुद्दों पर आधारित अध्ययन तथा शोध कार्य के लिए प्रेरित किया।