गोरखपुर। एल-एल0एम0 द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) सत्र 2021-22 के जिन छात्रों/छात्राओं का लघुशोध प्रबंध दिनांक 05.01.2023 तक जमा हो गया है।
उनकी मौखिक परीक्षा (viva-voce) दिनांक 09.01.2023 को प्रातः 10:00 बजे से होगी। सभी परीक्षार्थी अपने लघुशोध-प्रबंध के साथ विधि विभाग में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होंगे। यह जानकारी अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता विधि संकाय ने दी।