गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में नैक मूल्यांकन को दृष्टिगत रखते समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते समय दिनांक 11 से 15 जनवरी, 2023 तक आवश्यक रूप से अपना परिचय पत्र साथ रखें तथा इसी क्रम में दिनांक 11, 12, 13 एवं 14 जनवरी 2023 को प्रशासनिक भवन में बने स्टैंड के स्थान पर अस्थाई रूप से प्रशासनिक भवन के पीछे बने स्टैंड में अपना वाहन खड़ा करके ही अपने कार्यालय में जाएं। यदि जिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पास परिचय पत्र नहीं है, तो दिनांक 11 जनवरी, 2030 को नियंता कार्यालय में एक फोटो देकर तत्काल परिचय पत्र प्राप्त कर लें। यह जानकारी नियंता ने दी।