गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में दिनांक 31.01.2023 को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्वयं सेवको द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के सामने वाले चौराहे को गोद लिया गया तथा चौराहे के दोनों तरफ सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विश्वेश्वर प्रसाद कुलसचिव गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर थे। विशिष्ट अतिथि डॉ.कुमुद त्रिपाठी उपस्थित थी। कार्यक्रम में डॉ सुशील कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणी विज्ञान गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने सड़क सुरक्षा पर विशेष चर्चा किया तथा लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया। कार्यक्रम में जितने भी स्वयंसेवकों ने उपस्थित थे। उनको शपथ ग्रहण करा कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत किया गया। कार्यक्रम में साधना गुप्ता, अंशिका तिवारी, संस्कृति गुप्ता, प्रियंका शर्मा, पूनम साहनी, निशा गुप्ता, अनुराग गुप्ता, अनुराग चौहान, प्रियंका कुमारी आदि स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 जितेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों व स्वयंसवकों धन्यवाद ज्ञापन किया।