गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शोध पात्रता परीक्षा 2022 (RET-2022) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी निदेशक शोध एवं विकास प्रकोष्ठ प्रोफेसर दिनेश यादव ने दी है।
परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर अपलोड किया गया है। परीक्षा में प्रतिभाग किए हुए अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा 10 दिसंबर 2022 को आयोजित शोध पात्रता परीक्षा 2022 में 25 विषयों में करीब 860 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।