गोरखपुर विश्वविद्यालयः ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लैनेट स्पार्क का कैंपस ड्राइव का किया गया आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा वर्चुअल मोड में छात्र छात्राओं ने समूह चर्चा में भाग लिया, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पद हेतु प्लैनेट स्पार्क प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम कंपनी के लिए। NAAC एक्रेडिडेशन ए++ मिलने के बाद, प्लैनेट स्पार्क प्राइवेट लिमिटेड के प्लेसमेंट ड्राईव में विश्वविद्यालय से लगभग 90 छात्र छात्राओं ने भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

कुलपति प्रो राजेश सिंह के दिशा निर्देशन में प्लेसमेंट एंड काउन्सलिंग सेल द्वारा ये प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया था विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए वर्चुअल मोड में। प्लैनेट स्पार्क की टैलेंट एक्विजिशन हेड सुश्री श्रेष्ठा श्रीवस्तवा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी छ लाख पचास हजार रुपया वार्षिक ऑफर किया है प्लैनेट स्पार्क प्राइवेट लिमिटेड ने।

कम्पनी के टैलेंट एक्विजिशन हेड का ऐसा विश्वास है कि सेल्स के वे आवेदक जिनमे किलर इंस्टिंक्ट है और सेल्स में जिनका रुझान है और आवेदक जो ये महसूस करता है कि वो बना है सिर्फ शिक्षा उद्योग के लिए। वो युवा जो उनकी कंपनी के शिक्षा आधारित प्रोडक्ट को बेचने में खुद को पारंगत पाते है, उनको रिक्रूट करने में कम्पनी का इंटरेस्टेड हैं।
प्लैनेट स्पार्क पोस्टिंग दे रही है चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद, बैंगलोर, गुड़गांव, मुम्बई तथा न्यू दिल्ली, इत्यादि जगहों पर।

उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में बीबीए, एमबीए, बीकॉम, एमकॉम और एमएससी एग्रीकल्चर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया पूरे उत्साह से। प्रथम चरण में समूह परिचर्चा के बाद अगले चरण के लिए उन्नीस आवेदनकर्ता छात्र चयनित किए गए, इस प्लैनेट स्पार्क के प्लेसमेंट ड्राइव में ।

अगले चरण के वीडियो राउंड के लिए एमबीए छात्र वंश आनंद, राज कुमार यादव और सुश्री ज्योति सिंह और बीबीए छात्र सोहम सेठ, नित्या राज श्रीवास्तव और शालू त्रिपाठी एमकॉम छात्रा सुश्री आकृति मल्ल,सर्वेश्वर शुक्ला, प्रीति यादव,सौम्या पांडेय, दीपक सिंह और ज्योति चौहान तथा बीकॉम छात्रा सुश्री दिव्या यादव, श्वेता गुप्ता, शुभम पांडेय, धैरवी तिवारी और शांभवी श्रीवास्तव ने अन्तिम चरण के लिए इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए क्वालीफाई किया है। अगला चरण पांच फरवरी को होगा गूगल मीट के द्वारा अभ्यर्थियों का समूह चर्चा का आयोजन कंपनी के मैनेजर मानव संसाधन ने किया और अंतिम चरण में कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *