गोरखपुर। गृह विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्ति पर उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अतिथि विभाग की पुरातन छात्रा श्रीमती संगीता पांडे, उद्यमी एवं श्रीमती श्वेता सिंह, विषय सामग्री विशेषज्ञ केवीके गुरु गोरक्ष नाथ रही।
उन्होंने विद्यार्थियों को नैक ए प्लस प्लस ग्रेडिंग प्राप्ति की शुभकामनाएं दी तथा विभाग एवं विश्वविद्यालय में अपने अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया। श्रीमती संगीता पांडे ने अपने संबोधन में छात्राओं को उधमिता के बारे में बताया तथा उनसे सफलता के लिए किसी भी काम में बिना रुके निरंतर प्रयास करते रहे। श्रीमती श्वेता सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को गृह विज्ञान विषय की उपयोगिताओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर अजय सिंह साइंस डीन उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गृह विज्ञान विषय अन्य विषयों से सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि यह कई विषयों का सम्मिश्रण है और छात्राओं के लिए इसका क्षेत्र बहुत ही यापक है। कार्यक्रम का संयोजन प्रोo दिव्या रानी सिंह, गृह विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर अनुपमा कौशिक, डॉक्टर नीता सिंह एवं विभाग की समस्त शोधार्थी एवं छात्राएं उपस्थित रही।