गोरखपुर विश्वविद्यालयः ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त होने की उपलब्धि से गणित एवं सांख्यिकी विभाग में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त होने की उपलब्धि से अभिभूत गणित एवं सांख्यिकी विभाग के छात्र-छात्राओं,  शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के पूर्व छात्र और वर्तमान में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री यूपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति मान गणितज्ञ प्रोफेसर आर सी श्रीवास्तव और प्रोफेसर जे पी विश्वकर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार ने गणितीय विज्ञान के नए प्रतिमान विषय पर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने ए प्लस प्लस ग्रेड से संस्था, विभाग शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि श्री यूपी सिंह जी ने छात्र छात्राओं के साथ अपने छात्र जीवन के संस्मरण साझा किए और विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर बढ़ने के लिए उनको बधाई दी ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर आर सी श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और माननीय कुलपति जी को नैक मूल्यांकन मे सर्वोतमग ग्रेड के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि ए प्लस प्लस ग्रेड पाने के बाद उस स्तर को संभाल के रखना यह अब आपकी जिम्मेदारी है और इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति द्वारा जिस ऊंचाई पर विश्वविद्यालय को पहुंचाया गया है उसको संभाल के रखने की जिम्मेदारी आप छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की है। प्रोफेसर जे पी विश्वकर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को गणित शिक्षण और उससे होने वाले लाभ के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि गणित के विद्यार्थी का यह गुण होता है कि वह रचनात्मक कार्यों को अनुशासन पूर्वक पूर्ण करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रोफेसर अजय सिंह ने नैक मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा रात-दिन की गई कड़ी मेहनत  और महीनों तक सतत रूप से आइ क्यू एसी टीम के सदस्यों द्वारा की गई तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि माननीय कुलपति जी का उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है, कि आज विश्वविद्यालय को ए प्लस  प्लस ग्रेड मिला है और राष्ट्रीय स्तर पर हमारी एक विशिष्ट पहचान बनी। स्नातकोत्तर गणित अंतिम वर्ष के छात्र मंजेश कुमार गुप्ता द्वारा नैक मूल्यांकन में प्राप्त विशेष ग्रेड के संदर्भ में स्वरचित कविता का वाचन भी किया गया। विभाग के वरिष्ठ सदस्य डॉ राजेश पांडे द्वारा अतिथियों का आभार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *