होटल मैनेजमेंट: प्रशिक्षण कार्यक्रमों से मिलता है व्यावहारिक अनुभव- प्रो. नन्दिता सिंह
गोरखपुर। पूर्वांचल में होटल उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है और यह कोर्स प्रशिक्षित होटलियर्स की मांग और आपूर्ति के बीच की कमी को पूरा करेगा।
उक्त वक्तव्य होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलोजी विभाग में “हैंडलिंग द कस्टमर कंप्लेंट्स एंड इंक्वायरिज” विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. नन्दिता सिंह ने दिया।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए प्रो. नन्दिता सिंह ने कहा कि ग्राहकों की शिकायतों और पूछताछ से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को होटल के वास्तविक मुद्दों और उन्हें संभालने के तरीके से परिचित कराएगा। पाठ्यक्रम की समन्वयक डॉ. रूचिका सिंह ने कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन होटल मैनेजमेंट के प्राध्यापक मोहम्मद कुरेश खान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रसेनजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर सह समन्वयक दीपेन्द्र मोहन सिंह, डॉ. अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियो को मिले प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को अधिष्ठाता एवं समन्वयकों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। लगभग 22 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।