गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विधि विभाग द्वारा अपराह्न 12:30 बजे विधि अध्ययन संकाय भवन में NAAC मूल्यांकन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा A++ ग्रेड प्राप्त करने के उपलक्ष्य में एक जश्न के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधि विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो0 अहमद नसीम, पूर्व अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो0 जितेंद्र मिश्र एवं सभी प्राध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। जश्न के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण एवं निदेशक, IQAC प्रो0 अजय सिंह सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो0 अहमद नसीम ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के माल्यार्पण से किया गया।
प्रो0 जितेंद्र मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन के साथ उन्होंने रामचरित मानस का एक दृष्टांत अभिव्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय को प्राप्त A++ ग्रेडिंग की महत्ता एवं उसके पश्चात उत्पन्न ज़िम्मेदारियों और भूमिका पर प्रकाश डाला तथा शुभमंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो0 अजय सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि विश्वविद्यालय अब भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में आ गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधि विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो0 अहमद नसीम ने मुख्य वक्ता को ओजपूर्ण व ज्ञानवर्धक व्याख्यान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि मा0 कुलपति जी के कुशल प्रबंधन एवं दूरदर्शिता का परिणाम है। कुलपति जी के नेतृत्व में मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर करतल ध्वनि से आभार एवं हर्ष प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 शैलेश कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 आलोक कुमार ने किया।
कार्यक्रम में डाॅ0 वेद प्रकाश राय, डॉ0 टी.एन. मिश्रा, श्रीमती वंदना सिंह, डाॅ0 ओम प्रकाश सिंह, डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव, डाॅ0 अभय चन्द्र मल्ल विसेन, बी0ए0 एलएल0बी0 कोर्स के सभी अतिथि प्रवक्ता व विभाग एवं संकाय के सभी कर्मचारी, शोध, परास्नातक एवं स्नातक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।