गोरखपुर विश्वविद्यालयः राजनीति विज्ञान विभाग में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन, छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। राजनीति विज्ञान के एमए अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा एमए प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत हेतु आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां उत्साह के साथ दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर्स द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष तथा शिक्षकों को बुके देकर तथा बैच लगाकर उनका स्वागत किया। विभाग के विभागाध्यक्ष तथा अन्य प्रोफेसर्स छात्र छात्राओं के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की तारीफ की तथा सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

वैष्णवी पांडेय बनी मिस तथा गौरव सोनकर बने मिस्टर फ्रेशर

कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने अपनी कविताओं, भाषणों, गीतों तथा विभिन्न रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आकर्षक प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. रूसीराम महानंदा जी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले गौरव सोनकर को मिस्टर फ्रेशर तथा वैष्णवी पांडेय को मिस फ्रेशर चुनकर उनको सम्मानित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में लगातार प्रयास करने की आवश्यकता होती है।

कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा निहारिका पांडेय एवं कमलेश गुप्ता ने किया। इस दौरान विभागीय शिक्षक प्रो. रजनीकांत पांडेय, प्रो. राजेश सिंह, प्रो. विनिता पाठक, प्रो. गोपाल प्रसाद, डॉ. महेंद्र सिंह तथा अरुण कुमार मिश्रा, अपूर्व राय, अभिषेक पटेल, दुर्गा कुशवाहा, प्रीति, कीर्ति, सरिता समेत बड़ी संख्या में शोध व परास्नातक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *