गोरखपुर विश्वविद्यालयः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में “डिजिटल: लैंगिक समानता के लिए तकनीकी एवं नवाचार” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में गोरखपुर विश्वविद्यालय महिला वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा “डिजिटल: लैंगिक समानता के लिए तकनीकी एवं नवाचार” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय के विधि सलाहकार श्री मोहम्मद साजिद, गोरखपुर विश्वविद्यालय की भूगोल विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह एवं इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट की सहायक आचार्य डॉ कुसुम रावत ने लैंगिक समानता के संदर्भ में तकनीकी एवं नवाचार विषय पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। अपने उद्बोधन में श्री मोहम्मद साजिद ने बताया कि महिला के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने एवं उसकी जानकारी में आधुनिक तकनीकी किस प्रकार से उपयोगी है। वर्तमान परिदृश्य में, महिलाओं के विरुद्ध अपराध समाज के लिए एक प्रमुख सामाजिक सरोकार बन गया है। लिंग आधारित अपराध की बढ़ती दर हमारे समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन गई है इसकी रूपरेखा एक उच्च-स्तरीय कार्यक्रम द्वारा चिह्नित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौद्योगिकीविदों, नवोन्मेषकों, उद्यमियों और लैंगिक समानता कार्यकर्ताओं को डिजिटल उपकरणों तक पहुंच में सुधार करने में सभी हितधारकों की भूमिका को उजागर करने का अवसर प्रदान करना है।

डॉक्टर रावत ने इसके बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया एवं यह भी बताया कि आधुनिक नवाचार एवं तकनीकी से जुड़े रक्षा ऐप, सेफ्टी पिन, ऐप हिम्मत ऐप किस प्रकार से महिला अपराध को रोकने में सहायक हैं तथा सभी महिलाओं को इस ऐप के बारे में अवश्य जानना चाहिए। डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह जी ने अपने उद्बोधन में अपने जीवन से जुड़े अनुभव को साझा किया और बताया कि जब महिलाएं उच्च शिक्षा की शुरुआत करती हैं और उस दौरान बड़े शहरों में महिलाओं को किन समस्याओं से गुजरना पड़ता है उस को विस्तार से बताया तथा सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीकी शिक्षा एवं नौकरी के लिए परिवार से दूर रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। प्रोफेसर वीना बत्रा कुशवाहा अध्यक्ष प्राणी विज्ञान विभाग ने अपने उद्बोधन में गोरखपुर विश्वविद्यालय महिला वेलफेयर एसोसिएशन में अपने कार्यों एवं अनुभव को सभी से साझा किया।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय प्रोफेसर नंदिता आई पी सिंह ने की, एवं इस कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह एवं डॉ कुसुम रावत ने किया कार्यक्रम का संचालन जी यू डब्ल्यू ए की सचिव प्रोफेसर सुनीता मुर्मू जी ने किया, कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने किया।
इसी के तत्वधान में गोरखपुर यूनिवर्सिटी विमेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक पोस्टर कंपटीशन का भी आयोजन किया गया पोस्टर कंपटीशन की संयोजक प्रोफेसर उषा सिंह जी के द्वारा कराया गया जिसमें विभिन्न विभाग के छात्राओं एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार खुशी विश्वकर्मा द्वितीय पुरस्कार अमृता सिंह एवं तृतीय पुरस्कार शिवानी द्विवेदी को प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह अध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग, प्रोफेसर अनुभूति दुबे अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, प्रोफेसर संगीता पांडे अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, प्रोफेसर उषा सिंह अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष दृश्य मंच कला एवं ललित कला विभाग, प्रोफेसर निधि चतुर्वेदी प्राचीन इतिहास विभाग, प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव गणित एवं सांख्यिकी विभाग, प्रोफेसर शिखा सिंह अंग्रेजी विभाग, डॉक्टर तूलिका मिश्रा, प्रोफेसर रवि कांत उपाध्याय डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह डॉक्टर अरुंधति सिंह डॉ स्मृता सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति रही एवं इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 300 से अधिक छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *