गोरखपुर। गृह विज्ञान विभाग व महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में होली उत्सव का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य होली के त्यौहार में उल्लास भरने के साथ-साथ महिलाओं में स्वाबलंबन को बढ़ावा देना भी था। इसके अंतर्गत इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं एवं महिला स्वयं समूहों के द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके अंतर्गत अचार, पापड़, चिप्स, बेकरी प्रोडक्ट, नमकीन, गुजिया, मठारी,एवं प्राकृतिक रूप से बने रंग-गुलाल तथा उपहारों की पैकिंग हेतु विभिन्न प्रकार के डब्बे एवं वस्त्रों की स्टॉल लगाए गए।
कार्यक्रम में प्रोफेसर नंदिता सिंह, अधिष्ठाता कला संकाय, प्रोफ़ेसर उषा सिंह, अधिष्ठाता ललित कला संकाय, प्रोफेसर सुधा यादव, प्रोफेसर वीना बत्रा कुशवाहा, प्रोफेसर अनुभूति दुबे, डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ विनीता, डॉक्टर अरुंधति सिंह, डॉक्टर स्वर्णिमा, व डॉक्टर अमित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान की प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह द्वारा किया गया और उन्होंने उद्यमिता को नारी स्वावलंबन का आधार बताया उन्होंने कहा नारी स्वाबलंबी होकर स्वयं ही सशक्त हो सकती है और उद्यम इसके लिए एक उचित मार्ग हो सकता है क्योंकि इसमें वे अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय दे सकती हैंl कार्यक्रम में डॉ अनुपमा कौशिक, डॉक्टर नीता सिंह, शोध छात्राएं उपस्थित रहेl कार्यक्रम में विभाग के छात्र छात्राओं ने उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिभाग किया।