गोरखपुर। तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय चेन्नई में आयोजित की जा रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एम ए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र नीरज कुमार चौरसिया ने 20 किलोमीटर पैदलचाल प्रतियोगिता को 1 घंटा 28 मिनट में पूरा करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।
इसी के साथ ही नीरज कुमार का चयन अप्रैल-मई माह में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता 2022-23 के लिए भी उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। वर्तमान में नीरज बहादुर यादव मेमोरियल पी जी कॉलेज भटनी देवरिया के छात्र है। नीरज कुमार चौरसिया की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर राजेश सिंह, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर राम आसरे सिंह, क्रीड़ा परिषद के सचिव तथा एथलेटिक्स टीम के मैनेजर डॉक्टर बृजेश कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर विजय चहल तथा डॉ राजवीर सिंह जी के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक कर्मचारियों ने नीरज को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।