गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेड मिलने के उपलक्ष्य में अंग्रेजी विभाग के द्वारा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि माननीय कुलपति प्रो. राजेश सिंह के दिशानिर्देश के आधार पर अंग्रेजी विभाग में नैक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट पुरातन छात्र सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री डी. डी. शुक्ला रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. अजय सिंह रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन आर्ट्स प्रो नंदिता सिंह के द्वारा की जायेगी।