गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 परास्नातक, प्री-एचडी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स, इंजीनियरिंग तथा कृषि पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यार्थी 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 10 जून से 25 जून तक कराई जाएंगी। प्रवेश परीक्षाओं के सकुशल आयोजन के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा का समन्वयक प्रो विनय कुमार सिंह, परास्नातक प्रवेश परीक्षा का समन्वय प्रो मनीष कुमार श्रीवास्तव और प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा का समन्वय प्रो दिनेश यादव को बनाया गया है।