गोरखपुर विश्वविद्यालयः ‘विश्व क्षय रोग दिवस’’ के अन्तर्गत जागरूकता रैली कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर आवासीय परिसर तत्वाधान में ‘‘विश्व क्षय रोग दिवस’’ के अन्तर्गत जागरूकता रैली’’ दिनाक 24 मार्च, 2023 को 11.00 बजे विश्वविद्यालय, मुख्य द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘विश्व क्षय रोग दिवस’’ जागरूकता कार्यक्रम में डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक ने माननीय प्रो0 राजेश सिंह, कुलपति जी, श्री विशेश्वर प्रसाद, कुलसचिव, प्रो0 गोपाल प्रसाद, नियंता एवं समस्त शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण व राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारी तथा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया। माननीय कुलपति जी ने कहा कि विश्व क्षय रोग (टी0बी0) एक संक्रामण बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है लेकिन ये बीमारी लाइलाज नही है, हर साल इस बीमारी के प्रति जागरूकता की जरूरत है। टी0बी0 एक संक्रमण बीमारी है लेकिन लाइलाज नही है। समय रहते इस बीमारी का इलाज करवा लिया जाय तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।

कार्यक्रम में डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि विश्व क्षय रोग (टी0बी0) कार्यक्रम हर साल 24 मार्च को भारत ही नही पूरी दुनिया में मनाया जाता है। टी0बी0 बीमारी से बचने के लिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है। टी0बी0 की पहचान बार-बार छीक आना, सूखी खासी, गिली खाली एवं सांस फुलना तथा जल्दी से ठीक न होना ये टी0बी0 के लक्षय हो सकते है। इससे बचने के लिए सर्तकता बहुत जरूरी है। माननीय कुलपति जी, रजिस्ट्रार, नियंता एवं कार्यक्रम समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली को प्रस्थान किया। यातायात जागरूकता रैली विश्वविद्यालय मुख्य द्वारा से होते हुए, डी0एम0 आवास, पुराना आर0टी0ओ0 विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र, होते हुए सबको जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सुशील कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रो0 केशव सिंह, डाॅ0 महेन्द्र कुमार सिंह, डाॅ0 दुर्गेश पाल, श्री धीमान उपकुलसचिव, लेखाधिकारी आदि लोग उपस्थिति रहें। कार्यक्रम में आयें बन्दना, मनमोहन, शाहिल, कमलेश यादव, अनामिका, वैष्णवी यादव, कृष्णा तिवारी, निकिता अभय गुप्ता सहित लगभग 1000 स्वयंसेवकों/ स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। अन्त में कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सभी अतिथियों का धन्यावाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *