गोरखपुर विश्वविद्यालयः स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग देगा विश्वविद्यालय- कुलपति

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में भारत के अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्न वर्ष 2023 के अंतर्गत जनपद स्तरीय राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन विश्विद्यालय के दीक्षा भवन स्थित कृषि संस्थान में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो राजेश सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा रहे। इस प्रदर्शनी में श्री अन्न से संबंधित 30 स्टालों पर विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया तथा श्रीअन्न की उपयोगिता के बारे में सभी आगंतुकों को अवगत कराया। इस प्रदर्शनी में लगभग 1000 किसान एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग एवं अवलोकन किया।
प्रदर्शनी के उपरांत कार्यशाला में लगभग 60 किसानों तथा 400 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो राजेश सिंह ने नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त होने से उत्पन्न भावी चुनौतियों एवं योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। कुलपति विद्यार्थियों तथा कृषि से जुड़े उद्यमियों को स्टार्ट अप योजना में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया तथा यह आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों द्वारा स्थापित स्टार्टअप को विश्वविद्यालय द्वार संचालित पूर्वांचल इनोवेशन कॉउंसिल से आर्थिक सहयोग मुहैया करवाएगा । उन्होंने राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय में लागू करने के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया l

कार्यशाला का संचालन डॉ नूपुर सिंह तथा डॉक्टर सरोज ने किया। डॉ एस के सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला एवं प्रदर्शनी में उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया। संयुक्त कृषि निदेशक कृषि विभाग उत्तर प्रदेश श्री अरविंद कुमार जी ने श्री अन्न के उत्पादन एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से किसानों को अवगत कराया । प्रगतिशील कृषक श्री महेंद्र यादव के कृषि उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित कुकीज का उपस्थित अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया तथा इन्होंने श्री अन्न से बना उत्पाद मंचासीन अतिथियों को भेंट किया। श्री श्रवण मिश्रा सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गोरखपुर मंडल द्वारा श्री अन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ० गोविंद प्रताप राव ने श्री अन्न की की उत्पादन तकनीकी को विस्तार पूर्वक किसानो और विद्यार्थियों से साझा किये l डॉ० शिखा ने श्री अन्न को जलवायु प्रिय बताया।
कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के आयोजन सचिव डॉ० अलीमुल इस्लाम,डॉ० पवन कुमार ने योजना बनाकर अच्छे ढंग से कार्यशाला को बहुत ही सफल पूर्वक संपन्न कराया जो आने वाला समय में पूर्वांचल के लिए मील का पत्थर साबित होगा l इस कार्यशाला में विश्विद्यालय के तमाम शिक्षकगण,आयोजक विभाग के अधिकारीगण में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *