गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स का आयोजन किया गया। मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का खिताब अंकित द्विवेदी एवं ज्योति पांडेय को दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री वर्धन पाठक, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की यह कोर्स सर्वांगीण विकास एवं व्यक्तित्व में बदलाव लाने वाला कोर्स है तथा इसमें अनेकों अवसर हैं। विशिष्ट अतिथि पाठ्यक्रम की पूर्व समन्वयक तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ. रुचिका सिंह ने बताया कि माननीय कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में कैसे इस पाठ्यक्रम को पौधे की तरह सीचा गया है और विद्यार्थियों के प्रति उनका अपार स्नेह है।
होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी के सह समन्वयक दीपेंद्र मोहन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाठ्यक्रम की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की रणनीति की चर्चा की तथा विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में सह समन्वयक डॉ अनुपम सिंह, सहायक आचार्य अंकित सिंह एवं विभाग के अतिथि प्राध्यापक मोहम्मद कुरेश खान, प्रसनजीत सिंह, रजनीश कुमार इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी अंश श्रीवास्तव एवं स्वाति श्रीवास्तव ने किया।