गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होगा। कुल 860 अभ्यर्थियों में 527 ने लिखित परीक्षा पास की है।
विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार 15 अप्रैल को वाणिज्य, बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, केमिस्ट्री, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा विषयों का साक्षात्कार होगा। 17 अप्रैल को शिक्षा शास्त्र, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान तथा 18 अप्रैल को गणित एवं सांख्यिकी, राजनीति विज्ञान तथा इंग्लिश विषय का साक्षात्कार होगा। 19 अप्रैल को भूगोल, रक्षा अध्ययन तथा अर्थशास्त्र तथा 20 अप्रैल को हिंदी, विधि, प्राचीन इतिहास तथा आधुनिक एवं मध्यकालीन इतिहास विषय का साक्षात्कार सुनिश्चित किया गया है।
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे दिए गए प्रोफार्मा में अपना विवरण भर कर साथ में सभी दस्तावेज़ की स्व-सत्यापित प्रतियां ईमेल आईडी [email protected] पर अपने पंजीकरण संख्या / उम्मीदवार का नाम / विषय
नाम लिख कर मेल करें।
विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल ने बताया है कि ऑनलाइन साक्षात्कार और संक्षिप्त शोध प्रस्ताव का लेखन ऑनलाइन ज़ूम-प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। तथा उम्मीदवार को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर ज़ूम लिंक भेजा जाएगा।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बेहतर अनुभव के लिए डेस्कटॉप/मोबाइल जूम-ऐप डाउनलोड करें। तथा सभी उम्मीदवार अपने साक्षात्कार से ठीक 15 मिनट पहले ऑनलाइन साक्षात्कार में शामिल हों। ‘ज़ूम ऐप की ऑनलाइन प्रतीक्षा लॉबी’ में तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि आयोजक अनुमति न दे।