गरीबों को आत्मनिर्भर बनने को इनरव्हील ने की मदद

समाचार

गोरखपुरः कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न विषम परिस्थितियों में कई परिवारों को बेरोज़गारी तथा आमदनी के लिए जूझना पड़ रहा है। ऐसे में गुरुवार 4 जून को इनरव्हील क्लब द्वारा हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग पर टेलीफोन कॉलोनी के सामने की तरफ एक ज़रूरतमंद परिवार (कमला का परिवार ) को आत्मनिर्भर बनने के लिए मदद दी गई। इसके तहत उन्हें एक गुमटी दी गयी जिसको की लगाने के लिए आवश्यक इज़ाज़त भी दिलवा दी गयी और साथ ही तराज़ू भी दिया गया। विश्व बाइसिकल डे के उपलक्ष्य में इस परिवार को एक साईकल भी दी गयी। इनरव्हील की तरफ से पॉलिथीन का उपयोग कम करने के किये कपड़े के बैग्स भी वितरित किये गए।
अध्यक्षा शोभना अग्रवाल के साथ साधना अग्रवाल, तथा अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *