गोरखपुरः कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से पुलिस ऑफिस पर आने वाले हर फरियादियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता की पैनी नजर रहती हैं। पुलिस ऑफिस पर आने वाले हर फरियादियों, कर्मचारियों व अधिकारियों को सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश मिलता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों की बकायदे डियूटी लगा रखी है कि यहाँ आने वाले हर सख्श को सैनिटाइज करने के बाद ही जाने दिया जाये, जिसकी निगरानी स्वयं सीसीटीवी कैमरे में करते रहते है।
पुलिस ऑफिस के सभी कार्यालयों सहित एसएसपी एसपी सिटी एस पी उत्तरी एस पी दक्षिणी सीओ कैम्पियरगंज कार्यालय को सैनिटाइजर किया गया, ताकि आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व फरियादियों को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाया जा सके।