गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने वाले पत्रकारों में आज प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी ने पी.पी.ई. किट और फेस शील्ड का वितरण किया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी ने बताया कि लॉक डाउन वन से लेकर अभी तक किसी ने भी पत्रकारों की सुधि नहीं ली, कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले पत्रकार की जान हमेशा जोखिम से भरी रहती है लेकिन उनके बारे में अभी तक किसी ने कुछ नहीं सोचा।
पत्रकारों के बचाव के लिए हमारा यह छोटा सा प्रयास है ताकि पत्रकार समाचार संकलन करने के दौरान अपनी सुरक्षा कर सके क्योंकि पत्रकार भी कोरोना वारियर्स है। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी, उपाध्याय अतुल मुरारी तिवारी, महामंत्री मनोज कुमार यादव, संयुक्त मंत्री आशीष भट्ट, कोषाध्यक्ष बैजू गुप्ता, पुस्तकालय मंत्री निखलेश प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अंगद प्रजापति, संजय कुमार, दीपक त्रिपाठी सहित पूरी कार्यकारणी मौजूद रही।