गोरखपुरः मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मंडल में चल रहे पर्यटन स्थलों के सुंदरीकरण के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय रहते कार्य को गुणवत्ता युक्त पूरा कर लिया जाए। वही कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अवश्य कराया जाए।
इस दौरान गोरखपुर, देवरिया कुशीनगर और महाराजगंज के पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।