गोरखपुरः उत्तरप्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था गोरखपुर द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस जिलामुख्यायुक्त डा.अरूण कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी स्काउट- गाइड, रोवर- रेंजर को संबोधित करते हुए बताया कि अतिशय दोहन होने के कारण प्रकृति विनाश की ओर अग्रसर है, इसीलिए सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से सभी को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा सन् 1972 में 5 जून से 16 जून तक संगोष्ठी आयोजित की गई थी और तभी से प्रत्येक वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाता है। जिलामुख्यायुक्त ने सभी से इस अवसर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले एवं प्रदूषण बढ़ाने वाले सामानों प्लास्टिक आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के जिला सचिव डा.अभिषेक कुमार ने कहा कि भूमि, जल, वायु, मानव, जीव-जन्तु, बनस्पति ये सभी प्रकृति के अंग हैं। मानव द्वारा प्रकृति के अन्य अंगों का अत्यधिक शोषण किया जाना पूरी सृष्टि के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त अजय कुमार सिंह ने सभी स्काउट गाइड को प्रकृति प्रेमी बताते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ओम प्रकाश उपाध्याय ने किया और आगंतुकों का आभार जिला संगठन आयुक्त गाइड इशरत सिद्दीकी ने किया। इस कार्यक्रम में जिला गाइड कैप्टन बेसिक प्रतिमा शुक्ला, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सत्यानंद शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड दुर्गावती धुसिया, अजय कुमार गुप्ता, सूरज चंद गौतम, शिवेन्द्र गोपाल, शिव कुमार साहनी, कमलेश कुमार, अभय गौड़, बासू चौरसिया, श्याम सुंदर, सुमित गुप्ता, नीतीश पाठक, सुमित विश्वकर्मा, अभय गुप्ता आदि अनेक स्काउट गाइड उपस्थित थे।