गोरखपुरः मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर एवं डीआईजी राजेश डी मोदक ने जनपद के गुरू गोरक्षनाथ सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल एवं गैलेण्ट इस्पात फैक्ट्री का निरीक्षण किया। दोना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं उद्योग संचालन की स्थिति को देखा गया। एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का नियमानुसार से अनुपालन न होने पर मण्डलायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निदेशक सिविल एयरपोर्ट को नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्राईवेट एयरलाइन्स के प्रतिनिधियों से कहा कि वे यात्रियों द्वारा उ.प्र. सरकार द्वारा निर्दिष्ट प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।
गैलेण्ट इस्पात फैक्ट्री में लगभग 2000 कर्मी वर्तमान में कार्यरत है। फैक्ट्री अपनी पूर्ण क्षमता से संचालित हो रही है। मण्डलायुक्त ने गैलेण्ट इस्पात के पावर प्लान्ट एवं छड़ निर्माण प्लान्ट आदि का भी निरीक्षण कर वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डीआईजी एवं एसडीएम ने गैलेण्ट इस्पात फैक्ट्री परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवा, गैलेण्ट इस्पात फैक्ट्री के चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।