कोरोना जांच की वजह से न रुके सर्जरी: योगी आदित्यनाथ, सीएम ने किया जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण

समाचार

गोरखपुर : कोरोना के बढ़ते संख्या को देखते हुए गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया किया, करीब पांच मिनट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमओ व सीएमएस से ट्रूनेट के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि कोई भी सर्जरी कोरोना जाँच के बिना न हो। उनकाे बोले कोरोना जांच अवश्य कराएं बिना कोरोना जांच के सर्जरी न किया जाए और कोरोना जांच के वजह से सर्जरी नहीं रुकनी चाहिए, मरीज की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
पांच मिनट तक मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में रहे। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट की वजह से कोई सर्जरी रुकनी नहीं चाहिए। हर सर्जरी के पहले टेस्ट जरूर करा लें। इसीलिए ट्रू नेट मशीन दी गई, ताकि जल्दी जांच हो सके। मुख्यमंत्री कुल 5 मिनट जिला अस्पताल में रहे। उन्होंने इमरजेंसी का निरीक्षण किया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी को कोरोना के प्रति पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से पूछा कि आप कोविड मरीजों की कैसे पहचान करते हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग मरीज के लक्षणों व उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उसकी जांच कराते हैं। पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर देते हैं। उन्होंने सिरमौर एस आई सी से उषा के प्रो मशीन की क्या स्थिति है तो उन्होंने बताया कि मशीन चल रही हैै। उन्होंने डॉक्टरों से पूछा कि आप कैसे पहचानते हैं कि कौन कोरोना का पेशेंट है तो उन्होंने बताया कि मरीज के लक्षण देखे जाते हैं यदि कोई भी लक्षण मिलता है तो उसकी कोरोना की जांच कराई जाती है उसके लिए हम लोगो के पास पर्याप्त किट है जिसे पहन के हम उसका इलाज करते हैं और उस मरीज से उसकी यात्रा हिस्ट्री की भी जानकारी लेते हैं कि वह कहां रहता है कब आया है क्या दिक्कत हुई है सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। फिर उसका इलाज होता है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *