गोरखपुर लिटरेरी ने सदर सांसद रवि किशन को सम्मानित किया

समाचार

गोरखपुरः लिटरेरी द्वारा गोरखपुर शहर के सदर सांसद भोजपुरी समेत विभिन्न भाषाओं में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके। रवि किशन शुक्ला को उनके द्वारा दिए जा रहे निरंतर सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संस्थापक गोरखपुर शहर के समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध शायर व संचालक मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि रवि किशन शुक्ल समेत 100 लोगों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया है।
सम्मान का उद्देश्य लोगों द्वारा किए गए सेवा कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना तथा उनका उत्साहवर्धन करना है।
वही गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के मीडिया प्रभारी फरहान आलम ने बताया कि गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी का उद्देश्य विशेष रुप से युवा लिखने वालों शायरों व कवियों को प्रोत्साहन देना है और उनके लिए अवसर प्रदान करना है। साथ ही साथ फैजाबाद मंडल के प्रभारी सुल्तान खान ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी ने छोटे बड़े मुशायरा एवं कवि सम्मेलनओं का आयोजन करके ना जाने कितने युवाओं को एक अलग पहचान दी है। न सिर्फ गोरखपुर में बल्कि देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती आदि के युवा लेखकों शायरों और कवियों को भी अपने साथ जोड़ा है। अंत में वसीम मजहर गोरखपुरी ने सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र सिंह व आशीष रुंगटा का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ई.मो. इज्जतुल्ला, शाद जकी, गणेश पांडे, शमशाद आलम (एडवोकेट), डॉक्टर मुस्तफा खान, कुमार विनम्र, राज शेख, सौम्या यादव, हांजी एस.के हुसैन ,शाहीन शेख, गौरी त्रिपाठी, नुसरत अतीक, सिराज सानू, दानिश अब्दुल्ला, मोहम्मद हम्मादुल्लाह, मोहम्मद तारिक खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *