गोरखपुरः लॉक डाउन के बीच ई रिक्शा चलाने वाले सैकड़ों चालकों पर रोजी रोटी का संकट गहरा गया है, ऐसे में ई रिक्शा चालक गण द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में जैसे ई रिक्शा चलाने की अनुमति, विभिन्न बैंकों व प्राइवेट प्रतिष्ठानों द्वारा ऋण पर दिए गए वाहनों का सूट माफ करने सहित अन्य मांगो को लेकर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों पर उचित कार्रवाई की मांग की।