गोरखपुरः पुलिस लाइन मेस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता की उपस्थिति में पास्को न्यायाधीश नवल किशोर सिंह विशेष लोक अभियोजन विजेंद्र सिंह जनपद के सभी सीओ व जिन थानों पर पास्को संबंधित विवेचना बाकी है उन विवेचको के साथ बैठक कर कहा कि पास्को मुकदमों के विवेचक बिना किसी भेदभाव के त्वरित गति से विवेचना कर गवाहों की गवाही कराते हुए चार सीट न्यायालय में पेश करें। जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके, दोषियों को सजा दिया जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह, क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा श्रीमती रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, रीडर नीरज राय, पीआरओ नासिर हुसैन मौजूद रहे।