आयुक्त ने सभागार में किया गीडा औद्योगिक क्षेत्र में कामन इफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की स्थापना बैठक

समाचार

गीडा में 11 एकड़ में स्थापित होगा कामन इफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट

गोरखपुरः मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ’’गीडा औद्योगिक क्षेत्र में कामन इफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (सी.ई.टी.पी.)’’ की स्थापना संबंधी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आयुक्त ने विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है और इसमें कार्यवाही प्रमुखता के आधार पर पूर्ण की जाये।
बैठक का संचालन करते हुए सी.ई.ओ. गीडा ने बताया कि गीडा औद्योगिक क्षेत्र में सी.ई.टी.पी. की स्थापना हेतु विगत कई वर्षों से प्रकरण विचाराधीन है। परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई उ.प्र. जलनिगम गोरखपुर द्वारा डी.पी.आर. सी.ई.टी.पी. के निर्माण हेतु प्रस्तुत किया गया था। नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत गीडा परिक्षेत्र में स्थापित उद्योगों को जल उत्प्रवाह आमी नदी में होने के कारण जो गंगा की सहायक नदी है, गीडा के अनुरोध पर सी.ई.टी.पी. की स्थापना के लिए डी.पी.आर. परियोजना निदेशक राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उ.प्र. द्वारा प्रकरण को नई दिल्ली अग्रसारित किया गया था।
यह भी बताया गया कि सी.ई.टी.पी. स्थापित किये जाने हेतु गीडा के अधिसूचित क्षेत्र के ग्राम अड़िलापार में 11.15 एकड़ भूमि क्रय कर लिया गया है जिसका नमामि गंगे की तकनीकी समिति द्वारा कार्यदायी संस्था तथा गीडा के अधिकारियों के साथ स्थल भ्रमण उद्योगों को निरीक्षण भी किया जा चुका है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि इसकी स्थापना कार्य में विलम्ब नही होना चाहिए और गाइडलाइन के अनुसार कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *